spot_img
HomeUncategorizedनेपाल जेल से भागे 13 कैदीयों को एसएसबी ने भारत नेपाल के...

नेपाल जेल से भागे 13 कैदीयों को एसएसबी ने भारत नेपाल के बाडर पर घुसपैठ करते पकडा

रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक———नेपाल से भागे कैदीयों को एसएसबी ने रौतहट मुख्यालय गौर जेल से मंगलवार रात भागे 13 कैदियों को हिरासत में ले लिया है। उन्हें भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी और भारतीय पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वे जेल तोड़कर भारत की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे।नियंत्रणाधीन कैदियों में गौर नगर पालिका-4, रौतहट के 27 वर्षीय जितेंद्र गिरी, गरुड़-5 के 30 वर्षीय गणेश साह, समनापुर-1 के 24 वर्षीय संतोष राम, गरुड़-5 के 23 वर्षीय रणधीर यादव, गौर-5 के 28 वर्षीय विवेक मिश्रा, औरैया-2 के 25 वर्षीय राजन साह सोनार, छतौना-4 के 24 वर्षीय अजय यादव, गौर-4 के 17 वर्षीय राजेश पटेल शामिल हैं। और देवाही गौनाही-5 के 43 वर्षीय मोहन साह।इसी तरह, भारतीय पक्ष के कैदियों में पूर्वी चंपारण के घोड़ा सहन बसबरिया के 22 वर्षीय मोनू जयसवाल, घोड़ा सहन महुई-7 के 23 वर्षीय राकेश कुमार, चिरैया थाना क्षेत्र दीपही-2 के 19 वर्षीय मुनीफ कुमार यादव और सीतामढी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र मड़पा सिरपाल के 28 वर्षीय सुधीर कुमार महतो शामिल हैं।भारत के बैरगनिया थाना प्रभारी उमाशंकर रजक ने बताया, “नेपाल से भारत भागते समय गिरफ्तार किया गया विवेक मिश्रा भारत के बैरगनिया क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में फरार आरोपी है। उसे सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि बाकी 12 कैदी भारतीय पुलिस की निगरानी में हैं।”उन्होंने आगे कहा, “भारतीय उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद समकक्ष के साथ समन्वय करके कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!