spot_img
Homeप्रदेशसांसद श्री बंटी विवेक साहू के प्रयासों से अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को...

सांसद श्री बंटी विवेक साहू के प्रयासों से अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को मिली आरटीई की राशिस्कूल संचालक सांसद से मिले धन्यवाद ज्ञापित किया

क्राइम मुखबिर से उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट


छिंदवाड़ा ___सांसद श्री बंटी साहू जी के प्रयासों से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छिंदवाड़ा जिले 503 अशासकीय विद्यालयों में आरटीई की वर्ष 2022_23 की 12 करोड़ 89 लाख 49 हजार 700 रुपए की राशि का प्रदेश सरकार द्वारा सीधे स्कूल के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है।
इस राशि से 503 स्कूलों के 20,000 शिक्षको,कर्मचारियों एवम स्कूल संचालकों  चेहरे पर रक्षाबंधन पर्व पर खुशी लाने का काम सांसद द्वारा किया गया है सभी अशासकीय शेक्षिणिक संस्था के  आभार प्रकट करने सभी स्कूल संचालक जिले  के सांसद  श्री विवेक बंटी साहू जी से मुलाकात कर धन्यवाद दिया गया।इस अवसर पर  सांसद ने सभी को आश्वासन दिया की आप सभी अच्छी शिक्षा प्रदान करे आपके विद्यालय संचालन में किसी भी तरह की समस्या नही आवेगी शासन प्रशासन आपके साथ है ।आपकी किसी प्रकार की समस्या हो स्कूल संचालन को लेकर मुझे बताए मैं उसका निदान प्रशासन से करवाऊंगा।उन्होंने सभी को आरटीई की राशि समय पर प्राप्त हो गई इसके लिए बधाई दी।सभी की और से अशासकीय शाला संघ के मार्गदर्शक विनोद तिवारी ने सभी स्कूल संचालकों की और से  सांसद महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया।सांसद महोदय से मिलने स्कूल संचालक विनोद तिवारी, संदीप अग्निहोत्री,मनीष तिवारी, अंतानु दास गुप्ता,श्री वर्मा अखिलेश चौहान, महेश डोगरे,श्रीमती बी अनुराधा नायडू, अभय टीकाडे, देवेंद्र बाघे,अशीष ताम्रकार,मनमोहन सिंह रणधीर ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक उपस्थित थे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!