spot_img
Homeप्रदेशशक्ति नगर की युवती को आदित्य धीमान से न्याय दिलाने उतरी नारी...

शक्ति नगर की युवती को आदित्य धीमान से न्याय दिलाने उतरी नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन

रायबरेली संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। प्यार मोहब्बत और इश्क में किस तरह लोगों को धोखा मिलता है । इसका उदाहरण मिल एरिया थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की रहने वाली एक युवती के साथ देखने को मिला। जहां पहले उसके पति के जेल जाने बाद हमदर्द बनकर आदित्य धीमान नाम का पड़ोसी पहुंचा। पहले तो मदद की फिर प्रेम के जाल में फंसाकर उसका दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा है। इसके बाद युवती के अनुसार आदित्य धीमान का संबंध लखनऊ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही रानी  सिंह नाम की अन्य युवती से प्रेम हो गया और उसने शक्तिनगर की युवती का साथ छोड़ दिया । अपने साथ हुए अन्याय पर अपनी आवाज लेकर युवती मिल एरिया थाने पहुंची जहां उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया । इस मामले में रिपोर्ट दर्ज किए हुए पुलिस को बीस दिन से ऊपर का समय बीत रहा है । लेकिन आरोपी युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नही है। जबकि जानकार बताते है की इस मामले में पुलिस ने जो मनमानी  रिपोर्ट दर्ज की है उस आधार पर भी आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए परंतु अभी तक पुलिस आरोपी की गिरफ्तार नही कर पाई। इस मामले को लेकर पीड़िता नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू सिंह को हुई तो उन्होंने महिला की पूरी बात सुनकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर महिला को न्याय दिलाने तक उनका संगठन पीड़ित महिला के साथ है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!