क्राइम मुखबिर से महराजगंज संवाददाता की रिपोर्ट
![](https://crimemukhabir.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240827-wa00435668809803711316542.jpg)
महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा मे सोमवार को बड़े ही धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया । थाने को मंदिर का रूप दिया गया और शानदार झाकी बनाई गई
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां भगवान की लीलाओं का दर्शन करने आए ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने कहा कि आने वाली सदी वैदिक सनातन परंपरा की सदी होगी। समय बदल रहा है और सनातनी प्रयास बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को हमेशा याद रखना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने हमेशा धर्म के साथ खड़े रहकर हमें शिक्षा दी है।
इस मौके पर सम्मानित सभी पत्रकार , ग्राम प्रधान और सभासद,
बी.डी.सी. के साथ तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !