spot_img
Homeप्रदेशलाउडस्पीकर हटाने पर ग्रामीणों का थाने पर हंगामा: दो घंटे तक चला...

लाउडस्पीकर हटाने पर ग्रामीणों का थाने पर हंगामा: दो घंटे तक चला तनाव

महाराजगंज से उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

महराजगंज: महराजगंज के बरगदवा  पुलिस की ओर से लाउडस्पीकर हटवाने पर ग्राम सभा शीशगढ़ के खैरटवा टोले के ग्रामीणों ने सोमवार को थाने का घेराव किया। दो घंटे तक चली नोकझोंक के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

शीशगढ़ गांव के खैरटवा टोले पर स्थित एक नीम के वृक्ष के नीच ग्रामीण पूजा पाठ व कुछ लोग झाड़फूंक करते हैं। वृक्ष के पास स्थित एक मकान पर लाउडस्पीकर लगा हुआ था, जो सुबह शाम बजता था। पुलिस ने दो दिन पहले लाउडस्पीकर हटवा दिया था। इसके विरोध में दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने थाना को घेर लिया।

पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों की शिकायत पर ही लाउडस्पीकर हटवा दिया गया था। दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद काफी समझाने पर ग्रामीण मान गए।


थानाध्यक्ष बरगदवा अमित कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर लाउडस्पीकर हटवाया गया है। यदि ग्रामीण प्रशासन से अनुमति पत्र लेकर प्रस्तुत करेंगे तो लाउडस्पीकर बजाने की स्वीकृति दी जाएगी।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!