क्राइम मुखबिर से उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट
भारत से नेपाल जाना अब और महंगा हो गया है। नेपाल सरकार ने दो व चार पहिया वाहनों सहित भारतीय पर्यटक बसों के आरटीओ परमिट के लिए दो गुना शुल्क में बढ़ोत्तरी की है। लुम्बिनी और बुटवल जाने वाले भारतीय पर्यटकों को अब भैरहवा भंसार शुल्क के बाद आरटीओ कार्यालय से दो, चार पहिया एवं पर्यटक बसों का शुल्क पहले से दो गुना देना पड़ेगा।
नेपाल प्रदेश सरकार ने बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक के बाद भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय दो, चार एवं बस पर 100 से 300 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसे शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। दो पहिया में पहले नेपाली 100 रुपये आरटीओ शुल्क लगते थे। अब 200 रुपये किया गया है। कार में पहले 200 की जगह अब 500 रुपये लग रहे हैं। मिनी बस में पहले 500 रुपये की जगह अब 700 और पर्यटक बस के लिए पहले 700 की जगह अब 1000 रुपये कर दिया गया है। दूसरी बार आरटीओ शुल्क में बढ़ोतरी हुई है। भैरहवा भंसार चीफ नारद गौतम ने बताया कि आरटीओ परमिट शुल्क में बढ़ोतरी हुई है। इसे लागू कर दिया गया है
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !
ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: