महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज:- चौक थानाक्षेत्र के पिपरा सोनाडी के दो पिता पुत्रो पर फर्जी ढंग से धोखाधड़ी कर रुपया ले कर वापस न करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमां पंजीकृत कर लिया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोज ने न्यायालय के माध्यम से आरोप लगाया था कि चौक थाना क्षेत्र के पिपरा सोनाडी निवासी नूरुलहुदा व इनके पिता ईशा द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर सृजन पूर्वांचल नेचुरल का एजेंट बता कर हमसे बीमा के नाम पर 82 हजार 200 रुपए मात्र,15 नवंबर 2021 को ही ले लिए लेकिन उसे पैसे का कोई लिखित प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराए,जिस मामले में प्रार्थी न्यायालय के शरण में पहुंचा था और अभियुक्त गणों पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त मामले में धोखाधड़ी आदि का मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !