महराजगंज संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सेक्टर प्रभारी एवं समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में पात्र व्यक्तियों के चयन के संबंध में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त सचिव को निर्देशित किया गया कि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी दशा में अपात्रों का चयन न किया जाय और यह भी ध्यान रहे कि पात्र परिवार किसी दशा में छुटने न पाये। सर्वे में नाम सम्मिलित करने के लिए किसी भी स्तर पर कोई फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। सर्वे सिर्फ आवास प्लस की एप के माध्यम से ही किया जाएगा। ससस्त ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की गाईड लाईन का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !