गुंबदे खजीरा एवम मदीना के झाकी के साथ ही साथ ऊंट और घोड़े से बढ़ी जलुस कि शोभा
परतावाल/महराजगंज
हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन अरबी तारीख के 12 रवि अव्वल को मनाया जाता है इस्लाम धर्म के प्रथम और आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को माना जाता है जो दुनिया वालों को अमनो अमान का दर्श दिया
बताते चले महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक के कई गांव का जुलूस बड़े धूमधाम से निकलता है।जिसमें कोटवा,सिरसिया मलमलिया, पिपरिया,छपिया,परसा बुजुर्ग, बुधरामपुर, पिपरा जादू,महदेवा, लक्ष्मीपुर जरलहिया, नगर पंचायत परतावल,बरहरा बड़ाईपार,पकड़ी दीक्षित,महम्मदा सहित कई गांव के लोग जुलूस में शामिल होकर सरकार की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा नारे तकरीर अल्लाह हू अकबर का विर्द करते हुए अपने सबसे बड़े पैगंबर का जन्मदिन मनाते हैं जुलूस में आकर्षण का केंद्र गुंबदे खजरा मदीना कि झाकी रहा जुलूस में तकरीबन 10 हजार लोग शामिल हुए जुलूस के दौरान श्यामदेउरवा पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखी वही जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए काफी मेहनत किया इस दौरान क्षेत्र में कहीं अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली जुलूस में शामिल शहंशाह आलम, कैफ सिद्दीकी, बब्बू सिद्दीकी,दिलशाद आलम,लाल मोहम्मद,गुफरान आलम, सिब्बू, ताहिर सिद्दीकी सहित हजारों लोग जुलुस में शामिल रहे!