

एलिम्को कानपुर द्वारा 130 दिव्यांग बच्चों में 29 नवंबर 2024 को उपकरण वितरण किया जाएगा
परतावल ब्लॉक के सभागार में 6 ब्लॉकों के शारीरिक दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग, बौद्धिक क्षमता, दृष्टि दिव्यांग वाले बालकों का मापांकन एलिम्को कानपुर द्वारा निशुल्क उपकरण के लिए आयोजन किया गया
बताते चलें कानपुर से आई अलीमको की टीम मे मुख्य रूप से विनीत पांडे आईडियोलॉजिस्ट, पिंटू कुमार पुनर्वास विशेषज्ञ,आर डी सिंह पुनर्वास विशेषज्ञ, अखिलेश यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर सुचारू रूप से कार्य करते हुए देखे गए
प्रदेश सरकार का ये एक महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक महत्वपूर्ण योजना है जो प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अध्यनरत नौनिहाल तक पहुंचाना है। शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने रुचि दिखाते हुए उपस्थिति दर्ज करायी स्पेशल एजुकेटर रमाकांत मिश्रा द्वारा बताया गया कि मापांकन किए गए दिव्यांग बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र परतावल में वितरण किया जाएगा वही सभी 6 ब्लॉकों के स्पेशल एजुकेटर में सुमेर शुक्ला, दिवाकर पांडे, बृजेश शर्मा,रूपेश मिश्रा मौजूद रहे।
विकलांग उपकरण वितरण के संबंध में जिला समन्वक सामेकित शिक्षा के के सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 151 बच्चों का एसेसमेंट किया जिसमे 130 बच्चों में 29 नवंबर 2024 को परतावल के बी आर सी प्रांगण में उपकरण वितरण किया जाएगा