spot_img
Homeक्राइमडी एम के निर्देश पर पड़ा छापेमारी से राइस मिलरों में मचा...

डी एम के निर्देश पर पड़ा छापेमारी से राइस मिलरों में मचा हड़कम्प अबैद्य भण्डारण हुआ बरामद

महराजगंज! खाद्यान के अवैध भंडारण के विरुद्ध आज दिनांक 20.09.2024 को जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज के निर्देश के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकास खण्ड घुघुली स्थित राईस मिल मे० शिवम ट्रेडर्स, भैंसी, महराजगंज के मिल परिसर में छापेमारी की गयी।

जिलाधिकारी महोदय ने जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। छापे के दौरान मिल परिसर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रयोग होने वाली चावल की 2977 बोरियां बरामद की गईं। साथ ही 1090 बोरी सरकारी क्रय में प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक की बोरियां भी मौके से प्राप्त हुईं।

टीम द्वारा पूछताछ के दौरान मौके पर उपस्थित मिल के प्रतिनिधि उपरोक्त संग्रहण के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। उपरोक्त चावल के विश्लेषण के उपरांत पाया गया कि चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रयोगार्थ है।

इस संबंध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कृत्य के लिये मे० शिवम ट्रेडर्स, भैंसी के भागीदार शिवेन्द्र वर्मा एवं शिव प्रसन्न वर्मा के विरूद्ध ई०सी० एक्ट-3/7 (आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7) में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!