सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। सदर तहसील के मुल्लिहामऊ गांव में ग्राम प्रधान और लेखपाल की मनमानी का हाल यह हो गया है कि गांव में लगा हुआ टावर तो नहीं दिखाई दे रहा । लेकिन आबादी के बीचो-बीच लोगों के घरों से जोड़ते हुए कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया। इस प्रस्ताव के पास होते ही हुआ कि ग्रामवासी राम सजीवन ,जुगनू सविता, शर्मिला, कामिनी, राजकुमार, राम बहादुर ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करवाई है कि यदि इस जगह पर कूड़ा घर बनवाया जाता है तो उसे आबादी में महामारी फैलेगी। साथ ही साथ प्रस्तावित कूड़ाघर बगल में ही प्याऊ और पानी की टंकी लगी हुई है । जिस कारण से पेयजल के संक्रमित के होने की भी संभावना है और उसके पीने से लोगों के घातक बीमारी के शिकार होने का भय है। यही कारण है की ग्राम वासियों ने तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी से मांग की है कि इस कूड़ा घर को अन्य जगहों पर भेजा जाए। साथ-साथ ग्राम सभा की जमीन पर लगे टावर और उससे होने वाली कमाई को वसूलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई किया। लोगों कहना है कि लेखपाल छोटे-छोटे कब्जेदारो को देख रहे हैं। लेकिन जमीन पर लगा हुआ आसमान छूता टावर उन्हें नहीं दिखाई देता है।