इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से
मोहम्मद साहब के वसूलों पर चलने का संकल्प लेती है कमेटी।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अमन शांति सद्भाव का उद्देश्य लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी में शांति के दूतों को सम्मानित करके टकराव को शांति सद्भाव में बदलने का कार्य किया इसी क्रम में आज मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के सभागार में सैय्यद जव्वाद अली शाह अवार्ड 2024 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सयक डा रहमत अली विशिष्ट अतिथि के रूप में आलीमेदीन कारी जमील अहमद मिस्बाही व इस्लामिया कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिश थे। समारोह की अध्यक्षता इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया संचालन हाजी सोहराब खान व मिन्नत गोरखपुर ने किया
समारोह की शुरुआत कलामें पाक के तिलावते से मौलाना तामीर अहमद अजीज ने मुख्य अतिथि डा रहमत अली ने इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कमेटी में अमान भाईचारे के हिमायती लोग हैं जिनकी मदद से जिला प्रशासन के सहयोग से सभी काम आसान हो जाता है ऐसे लोगों को सैल्यूट करता हूं आज मियां साहब इस्लामिया इण्टर कॉलेज में अमनो अमान को कायम रखने वालों का जिस तरह हौसला अफजाई हो रहा वह काबिले तारीफ है जहां तक मेरी जानकारी में है कि मुतवल्लियो का सम्मान अगर कोई कमेटी करती है तो वह इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं समारोह की अध्यक्षता करते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा हमारी कमेटी निरंतर शहर व जिला में अमन के लिए कार्य करती है हम अमन के चाहने वालों व जिला प्रशासन के सहयोग सहयोगी हैं अगर प्रेम सद्भावना खंडित होगा तो हम समझ में नहीं रह सकते हैं अच्छे समाज की स्थापना के लिए अच्छा इंसान बना होना जो जमीन पर अच्छा कर सकता है इसका हौसला अफजाई होना चाहिए इसलिए आज इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी सैय्यद जव्वाद अली शाह अवार्ड से सम्मानित कर रही है आज के दिन सैय्यद जव्वाद अली शाह अवार्ड 2024 इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्द होगा उन्होंने तालीम के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जो किसी से छिपा नहीं है सभी मुतवालियों से अपील है कि आप तालीम के क्षेत्र में भी काम करे कारी जमील अहमद मिस्बाही ने अपने हाथों से शहर के मुतवल्लियो को सैय्यद जव्वाद अली शाह अवार्ड से नवाजते हुए कहा हम कमेटी के लोगों व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं
कि जुलूस ए मोहम्मदी व गणेश उत्सव का जुलूस एक दूसरे का सम्मान करते हुए निकल गया शहर में अमनो अमान का माहौल रहा इसमें जिला प्रशासन व इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी गणपति उत्सव कमेटी के लोग बधाई के पात्र हैं।
महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि कमेटी समय-समय पर सभी मुतवल्लियो एवं पत्रकारों का सम्मान करती है इसी क्रम में आज जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वालों का सम्मान हो रहा है सभी मुतवल्ली बधाई के पात्र हैं उपाध्यक्ष सैयद वसीम इकबाल व शकील शाही मुतवल्ली कबीर अली ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा हमारे बुलाए पर आप लोगों ने अपना कीमती समय दिया है इसके लिए आपलोग मुबारकबाद के काबिल हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हामिद अंसारी मोहम्मद अनीस एडवोकेट मोहम्मद वसीम महफूज आलम कबीर अली आकिब अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री सैयद तहुव्वर हुसैन, डाॅ शकील अहमद, कबीर अली, हामिद अंसारी, अब्दुल वासिर, नवाबुल हसन, सेराज अहमद कुरैशी, नवेद आलम, मिनहाज सिद्दीकी, इमरान खान, सैयद अनस अख्तर गयासुद्दीन अंसारी गुलाम हैदर गुलाम अली खान महफूज आलम तौफीक अहमद मेहताब अहमद वकील अहमद मकसूद अहमद अकील अहमद अंसारी शमीम अहमद अंसारी फैजान करीम अब्दुल कादिर हाजी खुर्शीद अहमद अहमद अली गुड्डू अजीज सिद्दीकी एडवोकेट फजल खान, डाॅ सरवर हुसैन, फिरोज अहमद, सुहेल खान, मोहम्मद शमीम खान शाहिद सिद्दीकी शाहित 162 लोगों को “सैय्यद जव्वाद अली शाह 2024” अवार्ड से नवाजा गया