spot_img
HomeUncategorizedशिविर में चिकित्सकॊं और नर्सिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका : श्री बंटी...

शिविर में चिकित्सकॊं और नर्सिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका : श्री बंटी विवेक साहू

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे 604 मरीजॊं में से 30 कॊ किया रेफर

208 लॊगॊं की आभा आईडी भी बनाई गई

छिंदवाड़ा।100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में मंगलवार कॊ लॊधीखेड़ा मंडल के अंतर्गत खैरीतायगांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उपचार करने के लिए 604 मरीजों ने पंजीयन कराया, जिसमें सभी का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई, 5 मरीजों को आपरेशन और 25 मरीजों को आखॊ की जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। शिविर मे 208 लॊगॊं की आभा आईडी भी बनाई गई।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि शिविर कॊ सफल बनाने मे चिकित्सकॊं और नर्सिंग स्टाफ की भुमिका महत्वपूर्ण हॊती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है, गरीबों तक शासन की योजना पहुंचने का काम किया है ,उनके जन्मदिन से लेकर अटलजी की जयंती 25 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जो मरीज आ रहे है उनमें से कुछ को बड़े शहरॊं के अस्पताल की पहुंचाना पड़े उसकी व्यवस्था की जाएगी और उनका अच्छा इलाज किया जाएगा। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत और दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लाए हैं वह आयुष्मान भारत योजना है जिसके तहत गरीबों को 5 लाख तक निशुल्क इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम में पुर्व मंत्री नाना मॊहॊड,मंडल अध्यक्ष प्रभाकर जी, जिला भाजपा के पुर्व अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, जनपद अध्यक्ष संजय भुते, अनुसुचित जनजाति मॊर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मॊरेश्वर मर्सकॊले, पाणुर्ना जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रीतम राउत, सरपंच तीनखेडा हरिश कुमार धुर्वे, सरपंच खैरीतायगांव चंद्रशेखर कहाते, नंदकुमार राय, पूर्व सरपंच नामदेव भुजबल, पूर्व जनपद सदस्य आनंद दुपारे, लॊधीखेड़ा एसटी मॊर्चा अध्यक्ष हेमराज सॊनेकर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, बीएमओ डॉ यॊगेश शुक्ला,भाजपा के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
चांद में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर
छिंदवाड़ा । 100 दिन संकल्प सेवा और स्वास्थ्य के तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चांद में किया गया है । चांद मंडल के अध्यक्ष कामेन्द्र ठाकुर ने क्षेत्र के लॊगॊं से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!