सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। जिले की पुलिस मनमानी रिपोर्ट दर्ज रही है । जिसको लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज करवाई है। आरती साहू पत्नी करुणा शंकर साहू निवासी कल्याणपुर रैली थाना भदोखर ने बताया है कि उसे पति एलआईसी एजेंट है। जिनको कल घर वापस आते समय गुरबक्शगंज के चिलौला गांव के पास रोहित ,राहुल ,चतुरी कांति, काजल, सोहित, ने चारों तरफ से घेर कर उसके पति को मोटरसाइकिल से टक्कर मार के गिरा दिया और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें उसका दोनों पैर टूट गया उसकी जेब में रखे हुए 80 हजार रुपए और गले की सोने की चैन भी छीन ली।112 नंबर पुलिस के पहुंचने पर उक्त लोगों ने उसके पति को मरा समझ कर छोड़ दिया और भाग निकले । आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में पूरी तहरीर बदलकर मामूली जमीनी विवाद और मारपीट दिखाकर मामला पंजीकृत कर लिया है। जबकि आरती के पति करुणा शंकर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । इसी को लेकर आरती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। वही साहू चौपाल के जिला अध्यक्ष के के साहू का कहना है कि समाज के लोगों के प्रति इस तरह की घटनाओं को साहू चौपाल बर्दाश्त नहीं करेगा यदि इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली होती है तो पुलिस अधीक्षक से साहू चौपाल के सदस्य मिलकर उन्हें घटना से अवगत कराएंगे।