spot_img
HomeUncategorizedजिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने लिया भाग

जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने लिया भाग

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली! लालगंज में जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कस्बे के डा• रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे किया गया इस चयन प्रतियोगिता मे जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे मण्डलीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम मे 10 खिलाड़ियों को चयन कर शामिल गिया गया! सभी चयनित खिलाड़ियों की घोषणा माध्यमिक जिला खेल सचिव अजय सिंह चंदेल ने किया!
इस चयन प्रतियोगिता के सयोजक अताउर रहमान ने बताया की के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मे 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली लखनऊ मण्डल की स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे रायबरेली की यह टीम प्रतिभाग करेंगी इस चयन प्रतियोगिता मे अखंड दीप सोनकर, पूनम यादव, जीतेन्द्र प्रजापति, अनुराग यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई!
चयनित खिलाड़ियों मे पंडित दीनानाथ इंटर कालेज लालगंज के सुयश शुक्ला, बैसवारा इंटर कालेज लालगंज के हर्ष शेर बहादुर, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज भोजपुर के मोहित साहू,आशीर्वाद इंटर कालेज से रवि सिंह, रामबली पाल हायर सेकेण्डरी स्कूल डिघिया के दीपक कुमार यादव, श्री नर्मदेश्वर इंटर कालेज रामबाग से रोहित कुमार और प्रशांत कुमार का चयन किया गया वही बाबू एल पी एस पब्लिक स्कूल हरचंनपुर के बादल सिंह और बालिकाओं मे बिगव्योर पब्लिक स्कूल चंदौली की पूर्णिमा पटेल लाल ऋषि इंटर कालेज रायबरेली की मानसी सोनकर का चयन किया गया यह सभी खिलाडी रायबरेली की टीम से मण्डलीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे!
इस मौके पर बॉक्सिंग के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, जिला सचिव संतलाल, ताबिश काजमी, राजू, पुष्पेंद्र कुमार, नेहा वारसी, नशरा रहमान, साधना सोनकर, सोनी बेगम, काजल आदि लोग उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!