संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट
अमेठी/रायबरेली। दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा और पुलिस की मुठभेड़।मुठभेड़ के दौरान चंदन के दाहिने पैर में लगी गोली । हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय हुई मुठभेड़ । दरोगा की पिस्टल छीन दरोगा मदन कुमार सिंह पर किया फायर। पुलिस ने आत्म रक्षा में चलाई गोली, चंदन के दाहिने पैर पर लगी गोली ।अमेठी पुलिस ने चंदन को कराया तिलोई सीएचसी में भर्ती । अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के 4 लोगो की हत्या का आरोपी है चंदन। मोहंगनज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल झाड़ी में हुई मुठभेड़।