![](https://crimemukhabir.com/wp-content/uploads/2024/10/img-20241008-wa01594510353069559387413-871x1024.jpg)
मिठौरा महराजगंज बदलते मौसम में लोगों की सेहत बिगड़ रहा है लोग सर्दी जुकाम खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं इस समय अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है सोमवार को मिठौरा जगदौर सीएचसी परआए मरीजों को डॉक्टर मनोज कुशवाहा ने मरीजों को बारी-बारी से देखा और दवा के साथ-साथ मौसम के बचाव हेतु सुझाव भी बताएं उन्होंने आज संवाददाता सुनील कुमार गुप्त को बताया तापमान में उतार चढ़ाव से लोगों की सेहत तेजी से बिगड़ रही है दिन में तेज धूप भीषण उमस से जहां लोग बौखला जा रहे हैं वही रात को भी उमस और मच्छरों के आतंक से उन्हें राहत नहीं मिल रही है ऐसे में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है दिन में तेज धूप होने से लोगों के बीमार होने की संख्या तेजी से बढ़ा है एवं कुछ मरीज स्किन एलर्जी उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल है उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव प्रकृति की देन है लेकिन यह बदलाव कई लोग सहन नहीं कर पाते हैं और बीमार पड़ जाते हैं इसका हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर वहीं लापरवाही बरतना मुख्य रूप से स्किन एलर्जी का कारण बनता है ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए आपको बचाव करना होगा जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ समय का नुकसान न हो इस मौसम में बीमार होने या फिर शरीर में किसी तरह की परेशानी होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन न करें मौसम में बुखार गला में जकड़न के साथ बदन दर्द से ग्रसित मरीज मलेरिया सर्दी खांसी डेंगू चिकनगुनिया होना आम है इसे बचाव के लिए सावधानी रखनी जरूरी है अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए उपयुक्त सुझाव बताएं