उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट
गोरक्षपीठ ने हमेशा से समाज को जोड़ने का कार्य किया है : सज्जाद अली रहमानी
गोरखपुर। सामाजिक समरसता के प्रतीक हजरत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैह शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी ने विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली शोभा यात्रा का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। विजयादशमी पर निकलने वाले शोभा यात्रा में दरगाह के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हिन्दू मुस्लिम एकता की अनुठी मिसाल पेश किया। विदित हो कि गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में मुस्लिम समाज द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया जाता है।
इस मौके पर हजरत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैह शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। उन्होंने हमेशा से मुसलमानों की समस्यायों को मिल बैठाकर निस्तारण करते हैं। यह परम्परा तीन पीढ़ियों से होती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ ने हमेशा से समाज को जोड़ने का कार्य किया है। रहमानी ने कहा कि एकता की झलक गोरखपुर में देखी जा सकती है। यहां पर हिन्दू मुसलमान हमेशा से एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों में भी जाति, धर्म, पंथ और मजहब का कोई भेदभाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सभी जातियों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी विजयादशमी की शोभा यात्रा में भाईचारे की अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अय्यूब अंसारी, महताब, सुल्तान अली, मजहर, युनूस अंसारी, जुल्फेकार अहमद, ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान, महासचिव असरार आलम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।