spot_img
HomeUncategorizedलालगंज में संपन्न हुई साहू समाज की चौपाल

लालगंज में संपन्न हुई साहू समाज की चौपाल

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। साहू चौपाल द्वारा लालगंज कस्बे में एक जन जागरण जी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सरेनी,भोजपुर,सेमरी,खीरों,गेंगासों, बेहटा, बहाई, पूरेपाण्डेय, रालपुर, बेनीमाधव गंज, आदि जगह से आये हुए सैकड़ों लोगों ने अपने अपने विचार रखें, सरेनी से देवेश साहू एवं सेमरी से राम बहादुर साहू लालगंज से बालकृष्ण साहू आदि ने कहा साहू चौपाल ही ऐसा संगठन है जो समाज हित में काम कर रहा है साथ ही समाज के निचले पायदान पर बैठे लोगों की आर्थिक एवं प्रशासनिक मदद कर रहा है ऐसे संगठन के साथ पूरा समाज हर समय खड़ा रहेगा, चौपाल के जिला अध्यक्ष के के साहू एवं महासचिव डॉ संजीव गुप्ता ने कहा की साहू चौपाल किसी भी कीमत में समाज के किसी भी व्यक्ति का शोषण नहीं होने देगा, बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष के.के.साहू ने कहा साहू चौपाल का मूल सिद्धांत समाज के लोगों की आर्थिक,शैक्षिक एवं सामाजिक मदद करना है ना की चंदा वसूली करना है, जिला संरक्षक रामशरण साहू ने कहा साहू चौपाल अपने महापुरुषों भामाशाह, महात्मा गांधी मां कर्मा बाई के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज की सेवा करता है,पुरे लालू निवासी गोवर्धन साहू जी को सरेनी ब्लॉक का प्रभारी सर्वसम्मत से मनोनीत किया गया,जन जागरण संगोष्ठी में नगर अध्यक्ष अमित साहू, सेमरी से रामसनेही साहू,प्रशांत साहू, गोबर्धन साहू, विकास साहू, राजेश साहू, नवीन साहू, दीपक साहू, R.D. sahu,आशीष साहू, श्रवण साहू, हरिराम साहू,प्रतीक साहू, अवध साहू, जीतेन्द्र साहू, महेंद्र साहू,B. L. Sahu, शतीश महाजन, नवीन साहू, मोहित साहू, विवेक साहू, रमेश साहू, सुशील साहू सहित सैकड़ों लोग थे,

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!