
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली – एसपी रायबरेली की बडी कार्यवाही। जिले के कई थानों के थानेदार के कार्यक्षेत्र में बदलाव। मिल एरिया थाना प्रभारी संजय सिंह बने लालगंज कोतवाली प्रभारी। लालगंज कोतवाली प्रभारी रहे संजय कुमार बने ऊँचाहार कोतवाली प्रभारी। एसआईटी जाँच के घेरे में चल रहे खीरों थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र भदौरिया महराजगंज कोतवाली भेजे गए। इंस्पेक्टर बालेंदु गौतम महराजगंज कोतवाली से खीरों थाना भेजे गए। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ऊँचाहार से डीह भेजे गए। इंस्पेक्टर जगदीश यादव मॉनिटरिंग सेल से महराजगंज कोतवाली भेजे गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह गुरुबख्शगंज थाना प्रभारी बने। फर्जी लूटकांड खुलासा करने वाले गदागंज थाना प्रभारी राकेश चन्द्र मॉनिटरिंग सेल भेजे गए। इंस्पेक्टर पंकज त्यागी गदागंज थाना प्रभारी बने। इंस्पेक्टर संतोष सिंह अपराध शाखा से हरचंदपुर थाना प्रभारी बने। हरचंदपुर प्रभारी उपनिरीक्षक बबिता पटेल भदोखर थाना प्रभारी बनी। महिला थाना प्रभारी पुष्पा देवी शहर कोतवाली भेजी गई। उपनिरीक्षक किरण भास्कर महिला थाना प्रभारी बनी। आईजीआरएस प्रभारी इंस्पेक्टर जावेद अख्तर डायल 112 के प्रभारी बने।