परतावल/महराजगंज
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में दो दिवसीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने किया
विगत दो दिनों से चल रहे क्षेत्रीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया
वही खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने नगर पंचायत प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है जिसके द्वारा छोटे बच्चे खेल के माध्यम से शिखर तक पहुंचते हैं।शासन द्वारा लगातार खेलें इंडिया जीते इंडिया के तर्ज पर कार्य कर रही है।
बताते चलें क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खो-खो,लंबी कूद, ऊंची कूद,दौड़ आदि का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किए हुए विजयी छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओ को आगामी दिनों में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। इस अवसर पर ब्लॉक के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में जलालुद्दीन अंसारी, व्यायाम शिक्षक नित्यानंद मिश्रा,इसरावल अली,राजकुमार,सुरेंद्र प्रसाद, जयंती प्रसाद,शंभू सिंह, बंदना त्रिपाठी अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ,कृष्ण मुरारी सिंह,उत्पल नंदी, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जगत सिंह,डॉक्टर अनामिका, अशोक सिंह,डॉक्टर पूजा शुक्ला,मुकेश मणि उमेश कुमार यादव ने खेल व्यवस्था में सहयोग किया।