संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मिठौरा महराजगंज बिकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रवलिया मे ग्राम प्रधान नागेंद्र ने किया छठ व्रत महापर्व पर समस्त महिलाओ को दैविक पुजन किए जाने किया पुख्ता इंतजाम बेहतरीन छठ घाट निर्माण कराकर शुभारंभ कर बनाया ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर किया ग्राम पंचायत के समस्त क्षेत्रीय महिलाओ को छठ व्रत के आयोजन समारोह पर सरोवर और तलाब पर उपस्थित क्षेत्रीय जनता-जनार्दन किया भक्तिमय वातावरण मे ग्राम पंचायत मिश्रवलिया हुआ तब्दील ग्राम प्रधान नागेंद्र ने बताया कि जनपद महराजगंज मे मै अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के समस्त माताओ को छठ व्रत महापर्व पर सूर्यदेव की उपासना और सूर्योपस्थान बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बैदिक मंत्रोच्चार से समस्त माताओ ने किया पुजन तपस्या कर किए ग्राम प्रधान को सुखमय जीवन यापन करने का छठी मईया से किया आराधना और रात्रिकालीन पर उपस्थित क्षेत्रीय जनता-जनार्दन और छठ व्रत के पालन करने वाली समस्त माताओ को चाय बनाकर समस्त भक्जन को पिलाकर किया भावविभोर आपको बतादे कि विकास खण्ड मिठौरा मे बना एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड समस्त छठ व्रत करने वाले महिलाओ ने बताया कि इस समय जो छठ घाट निर्माण हुआ ग्राम पंचायत मिश्रवलिया वह एक ऐतिहासिक स्थल पर पहली बार ऐसा छठ घाट बनाए जाने का कार्यक्रम हुआ अति बेहतरीन आयोजन उपस्थित क्षेत्रीय जनता-जनार्दन नागेंद्र ग्राम प्रधान सुशील कुमार देवेंद्र प्रताप घनश्याम रमेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !