विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट
दृष्टि को मिला प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल बेस्ट यंग रिसर्चर्स अवार्ड 2024
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन के तीन दिवसीय 20वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 9 से 11 नवम्बर 2024 तक के.आई.पी.एम. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गीडा में किया गया। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र के अमृतकाल में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लिए बिजनेस मैनेजमेंट के महत्व और समावेश पर विचार करना था।
तीन दिवसीय अधिवेशन के समापन सत्र में उपस्थित सभी आचार्य, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल बेस्ट यंग रिसर्चर्स अवार्ड 2024 से दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की सीनियर शोधार्थी दृष्टि जायसवाल को सम्मानित किया गया।
दृष्टि जायसवाल का शोध कार्य प्रो. आलोक कुमार गोयल के निर्देशन में “A Study of Human Development of Eastern Uttar Pradesh” विषय पर आधारित है। इस उपलब्धि पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार, प्रो. आलोक कुमार गोयल तथा विभाग के सभी शिक्षकों का शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इसके साथ ही विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रोफेसर करुणाकर राम त्रिपाठी, डॉ. राजीव कुमार गुप्ता, डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. सुरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. वंदना अहिरवार और विभाग के सभी शोध छात्रों ने दृष्टि जायसवाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !