विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट
गोरखपुर -1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे वृहद रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है, इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं तथा समस्त इच्छुक रक्तदाताओ को रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह के द्वारा एक स्कैनर युक्त रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके कोइ भी व्यक्ति इस रक्तदान अभियान में सम्मिलित हो सकता है।
इस संदर्भ में डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता के हृदय एवं अन्य स्वास्थ्य में सुधार होता है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान का संकल्प लेकर नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए।वृहद रक्तदान शिविर को सफल बनाने व इसमें प्रतिभागिता बढाने के लिए प्रात:काल मे महानगर के विभिन्न पार्कों पर रक्तदान हेतु पंजीकरण अभियान भी चलाया जाएगा।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !