spot_img
Homeप्रदेशयुवकों ने खुद साहस दिखाकर तेंदुआ पकड़ा अदम्य साहस देखकर लोग हुए...

युवकों ने खुद साहस दिखाकर तेंदुआ पकड़ा अदम्य साहस देखकर लोग हुए आश्चर्य चकित

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

नौतनवा महाराजगंज। जंगल के किनारे गांव में भय और दहशत का पर्याय बने तेंदुए को अंततः नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह गांव के युवकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने मंगलवार को भी बकरी चराने गए एक युवक के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया था जिससे गुस्सा आए युवक तेंदुए की तलाश कर रहे थे देर शाम तेंदुआ को चकदह ग्राम सभा के लालपुर टोले के युवकों ने उसे पकड़ लिया युवकों का साहसिक कार्य देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था आई दिखाते हैं की किस तरह से युवको में तेंदुए पकड़ रखा है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!