spot_img
HomeUncategorizedनेपाल में मानव तस्करी मामले के भगोड़े आरोपी को पुलिस दुबई से...

नेपाल में मानव तस्करी मामले के भगोड़े आरोपी को पुलिस दुबई से वापस ले आई

रतन गुप्ता उप संपादक ——— इंटरपोल के समन्वय से रुकुम पश्चिम में अथाबिस्कॉट नगर पालिका-5 के एक बेघर नेपाली निवासी को दुबई से गिरफ्तार कर लाया गया है। मानव तस्करी और परिवहन के मामले में शामिल आरोपी को पुलिस दुबई से गिरफ्तार कर नेपाल ले आई है।अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) के समन्वय से, रुकुम पश्चिम में आथबिस्कोट नगर पालिका -5 के एक बेघर नेपाली निवासी को गिरफ्तार किया गया और दुबई से लाया गया।पुलिस के मुताबिक, उसे इंटरपोल, यूएई के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) के समन्वय से मंगलवार को गिरफ्तार कर नेपाल लाया गया।मानव तस्करी के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस मुख्यालय के अनुरोध पर 7 जुलाई 2081 को इंटरपोल जनरल सचिवालय द्वारा एक रेड नोटिस जारी किया गया था।पुलिस की मानव तस्करी जांच ब्यूरो की एक टीम गिरफ्तार नेपाली की जांच में जुट गयी है.

रतन गुप्ता उप संपादक 10/12/2024

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!