संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
पुरस्कार जीवन के लिए है प्रेरणा स्रोत
–राजदीपक
देश विकसित भारत की इबारत लिखने को तैयार– डा. हरिन्द्र यादव
चौक बाजार महराजगंज कार्यक्रम में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के 71 छात्रों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार की कड़ी में योग्यता छात्रवृत्ति क्रीड़ा छात्रवृत्ति कबड्डी की उपविजेता बालक वर्ग एवं विजेता बालिका वर्ग की टीम शिक्षाप्रद संत वचन में प्रथम स्थान प्राप्त नित्या शर्मा को पुरस्कृत किया गया। शोभा यात्रा एवं श्रेष्ठ संचालन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु दिया गया। यह पुरस्कार महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर द्वारा 10 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अध्यक्षता में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मुख्य अतिथि कैलाश सत्यार्थी द्वारा प्रदत्त किया गया।
पुरस्कार पाना अच्छी बात है लेकिन उसी रूप में टिके रहना कठिन है ।आपको अथक परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। पुरस्कार छोटा या बड़ा नहीं होता । पुरस्कार देने वाला भी छोटा या बड़ा नहीं होता है ।दूध सोने के बर्तन में हो या मिट्टी में वह अपनी गुणवत्ता से प्रभावित करता है ।समय के साथ चलो अपनी सोच और समझ को विकसित करो लक्ष्य स्वयं प्राप्त हो जाएगा ।उक्त बातें पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सदस्य राजदीपक त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी तैयार रहने की आवश्यकता है क्योंकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। उन्होंने चरित्र पर बल देते हुए कहा कि अकेले में ही उत्तम चरित्र की पहचान होती है। आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि भारत अभ्युदय की तरफ अग्रसर हो रहा है। महराजगंज युवाओं में जब इस प्रकार की ऊर्जा है तो देश पुनः विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागिता व्यक्तित्व के विकास की कड़ी है। इसी से अपने आपको जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करेंगे। जो ठीक हो उसे अपनायें जो ठीक न हो उसे तिरस्कृत करें । कार्यक्रम का संयोजन प्रमोद सिंह एवं संचालन डॉ पंकज कुमार गुप्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल यादव के साथ शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !