spot_img
Homeप्रदेशकमला सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों पर उतरा पूनम सिंह का क्रोध

कमला सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों पर उतरा पूनम सिंह का क्रोध

संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की मां स्व. कमला सिंह की स्मृति में एनआईसी खेल मैदान, किला बाजार में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में पूनम सिंह ने जमकर जनप्रतिनिधियों पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा की जिले का दुर्भाग्य है की शहर और जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए कोई मैदान नही है जिसमे खिलाड़ियों को अपना भविष्य बना सके। प्रतियोगिता में  फाइनल में पहुंची विजेता टीम आयत व उपविजेता टीम आरके स्पोर्टिंग क्लब को टूर्नामेंट की शील्ड व पुरस्कार की राशि भी प्रदान की। इससे पहले स्थानीय लोगो और कमेटी के लोगो ने पूनम सिंह का शॉल व पुष्प देकर स्वागत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता मान व चांद भाई को बधाई देते हुए पूनम सिंह ने इसी प्रकार के खेल आयोजन करने की शुभकामनाएं भी दी।

पूनम सिंह ने कहा की उनकी स्वर्गीय मां कमला सिंह जी की याद में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एनआईसी मैदान में हुआ था । यह इसी प्रकार के टूर्नामेंट करते रहते हैं

उन्होंने कहा कि मुझे भी खेल से लगाव है। मेरे दोनों भाई पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और अन्य लोग भी क्रिकेट घर के मैदान में खेला करते थे।घर के बाहर मैं अपने भाइयों को क्रिकेट खेलते देखा करती थी।। उसका असर आज भी मेरे मन मतिष्क में है। रायबरेली में खेल प्रतिभाओं के लिए कोई मैदान नहीं है। लेकिन नगर पालिका को इस खेल मैदान की सफाई करवाते रहना चाहिए। यदि खेल व खेल मैदान की तरफ जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जाए तो इनमें कई खिलाड़ी जिले का नाम देश मे रोशन कर सकता है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!