सुबास चन्द (संवाददाता) बांसगांव
बांसगांव-उपजिलाधिकारी बांसगांव के कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह व बारह वार्ड के सभासदों को के साथ आज खतौनी मे अंश निर्धारण में हुई विभागीय गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया।
उपजिलाधिकारी को बताया कि राजस्व कर्मचारी विना किसी कास्तकार से मिले ह मनचाहे तरीके से अंश का निर्धारण कर दिये।
जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से मांग की तहसील परिसर से बाहर निकल कर गांवों में जाकर कास्तकारों से मिलकर खतौनी को दुरुस्त करे ताकि शासन की मंशा को पुरा किया जा सके।
इस मौके पर चैयरमेन प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह सभासद दल के नेता विनय सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, रजनीश सिंह,बृजेश कुमार शर्मा, गिरजेश रावत, मनोज कुमार, रामपाल समेत समस्त सभासद मौजूद रहे ।
