spot_img
HomeUncategorizedअग्रवाल महिला मंडल बसंत मेले का आयोजन संपन्न

अग्रवाल महिला मंडल बसंत मेले का आयोजन संपन्न

रिपोर्टर अर्चना पांडेय गोरखपुर ——– हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऐश्प्रा बसंत मेले का आयोजन दो मार्च को अग्रवाल महिला मंडल के के द्वारा गोरखपुर क्लब में किया गया ।अग्रवाल महिलाओं को आत्मविश्वास युक्त आत्मनिर्भर बनाना ,हुनरमंद महिलाओं की सुषुप्त प्रतिभा को जगाना ,समाज की वंचित वर्ग की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास करना ,महिलाओं के व्यवसाय हेतु मेले में मंच प्रदान करना ,इन्ही सब उदेश्यों को मद्देनज़र विगत बारह वर्षों से इस मेले का आयोजन लगातार वसंत उत्सव के रूप में होता रहा है ।ख़ुशी की बात यह है कि मेले का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री शिवप्रताप शुक्ला जी के करकमलों द्वारा प्रातः दस बजे संपन्न हुआ ,विशिष्ट अतिथि गोरखपुर महापौर मंगलेश श्रीवास्तव जी ,नगर आयुक्त श्री गौरव सिंग जी ,प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं मेले के प्रायोजक एवं अग्रवाल मण्डल के संरक्षक श्री अनूप सर्राफ़ द्वारा दीपप्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर अपने उद्ग़ार में मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ला जी ने कहा कि मैं यहाँ आकर महिलाओं का इस प्रकार का आयोजन देख कर बहुत अभिभूत हू ,अग्रवाल महिला मण्डल के इस तरह के आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ेगा ,एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा ,महिलाओं के उथ्थान हेतु हर संस्था को आगे आना चाहिए ज़रूरतमंदों के लियेऐसे आयोजन सराहनीय है ।विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल महिला मण्डल ने सेवा कार्यों के ज़रिये एक मुक़ाम हासिल किया है,और आज इस मेले का आयोजन बहुत ही सराहनीय है ।नगर आयुक्त श्री गौरव सिंगजी ने मेले की एवम अग्रवाल मण्डल के सेवा कार्यों की प्रशंसा की ,प्रायोजक श्री अनूप सर्राफ़ ने कहा कि ये मेला अपने आप में अनूठा संगम है अग्रवाल महिला मण्डल हमेशा से है सेवा कार्य करता रहा है , इस मेले में इतनी महिलाओं को मंच प्रदान किया और नारी सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से के गणमान्य अतिथि डॉ. संजीव गुलाटी ,डॉ. विमल मोदी ,डॉ.रजत ,डॉ,अनिल श्रीवास्तव ,पुष्पदत्त जैन , जसपाल सिंग ,कानिकाजी ,दीनानाथ जी,डॉ. हर्षवर्धन ,दुर्गेश बजाज ,श्री अशोक मोदी ,बालाकृष्ण अग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल ,विजय प्रकाश अग्रवाल , सुधीर अग्रवाल ,रवींद्र अग्रवाल ,सीमा संजय अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल ,डॉ अश्विनी अग्रवाल ,श्री प्रकाश अग्रवाल ,रविप्रकाश अग्रवाल , दीप अग्रवाल ,प्रवीण श्रीवास्तव गणमान्य अतिथियों ने मेले लुत्फ़ उठाया एवं मेले में लगे लज़ीज़ व्यंजन का लुत्फ़ उठाया ।सभी अतिथियों ने मेले कामुआयना किया एवं महिलाओं से जानकारी ली बरेली ,कानपुर ,प्रयामगराज ,जोधपूर , जयपुर ,इंदौर ,लखनउ ,कोलकता ,ऐसे विभिन्न स्थानों के विभिन्न स्टॉल जैसे अलगअलग प्रकार के लेडीज वियर ,बनारस की सड़ियां ,इंदौर की ज्वैलरी एवं चन्देरी की साडियाँ ,बेडशीट , हाउस होल्ड समान इंपोर्टेड समान ,कॉस्मेटिक स्टाल मेले की शोभा बढ़ा रहे थे ,सभी ने जमकर ख़रीदारी की सभी स्टाल वालों ने ग्राहकों के प्रति संतुष्टि दिखाई ।क़रीब एक हज़ार से ज़्यादा जनता ने मेले का आनंद उठाया ।इस अवसर पर अन्य संस्थाओं से पदाधिकारीगण ने भी शिरकत की ।इस बार क्यूँ कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस चल रहा है हमने समाज की हुनरमंद पाँच महिलाओं को भी सम्मानित किया ,जिसमे राइफ़ल शूटर ,अनीता सिंग ,आकृति ,सोनिका , अंकुना ट्रान्सज़ेंडर ,एवं लघु उद्योग की अति ज़रूरतमंद केडिया पापड़ को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए शहर की राजनीति क्षेत्र की प्रीति शुक्ला जी ,वरिष्ठ समाजसेवी मधु अग्रवाल ,मधु सर्राफ़ के करकमलों द्वारा इन्हें सम्मान दिलाया गया ,बुटिक्स के अलावा चाँदीधाम के आकर्षक सामान ,मसाले हेल्थ कैम्प ,पापड़ अचार ,ख़ास इसलिए कि नगर निगम कि भई स्टॉल लगाई गयी ।लज़ीज़ व्यंजन एवं भरपूर मनोरंजन रूपी खेल के भी स्टॉल लगाये गये ।मेले में कर्णप्रिय संगीत द्वारा विक्रमादित्य की टीम ने भी मनोरंजन किया ,अंत में राधा किशन की होली का सभी ने भरपूर लुत्फ़ उठाया ।लकीड्रा में आकर्षक इनाम थे जो हमारे एश्प्रा प्रायोजक अनूप अग्रवाल एव म श्रीमती मधु अग्रवाल द्वारा निकले गये ।मेले में बेस्ट स्टाल को पुरुस्कृत किया गया ।अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया ।संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम निदेशक सीमा अग्रवाल ,स्मिता अग्रवाल अंशु अग्रवाल ने स्टेज से मनोरंजक गेम खिलाए एवम भरपूर उपहार दिये ,पूर्व अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने स्टेज से गेम के अलावा हाउजी खिलायी कहा कि यह मेला बसंत और होली का एक अनूठा संगम होगा ।संस्था सचिव दीपाली ने भी मेले में आने के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।पूर्व अध्यक्ष रश्मि बँका , मीनू अग्रवाल शशि अग्रवाल , नीलू ,सुनीता , मधु अग्रवाल ,मिलन अग्रवाल प्राची जैन ,रबेखा अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल , वंदना दास, संगीता अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी शानू अग्रवालक , आभा अग्रवाल संतोष के अलावा सम्मानित सदस्याये मौजूद रहीं ।

रिपोर्टर अर्चना पांडेय गोरखपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!