
राजन कुमार मद्धेशिया
संवाददाता परतावल
आज नगर पंचायत परतावल के विभिन्न वार्डो में हो रहे निर्माण कार्यों की अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने की किया औेचिक निरीक्षण।
वार्ड नम्बर 06 आजाद नगर में गौशाला का निर्माण कार्य, वार्ड नम्बर 03 गौतमबुद्ध नगर में जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड नम्बर 14 महात्मा गांधी नगर में डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया।
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, और समयसीमा की जांच करते हैं। साथ ही, यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि कार्य निर्धारित मानकों और निर्देशों के अनुसार हो रहा है और होना चाहिए।