महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 14 महात्मा गाँधी के टोला बसंतपुर के कोटेदार पर जबरन रास्ता बन्द करके पक्का दिवाल चलाकर रास्ते को बन्द कर दिया गया है। सड़क गाटा संख्या 3108 राधेश्याम सिंह के घर के पास से उदयभान सिहं (कोटेदार) के घर के सामने वाले सड़क में मिलता है, सड़क को कोटेदार के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, प्रार्थीगण सड़क गाटा संख्या 3108 की निकलवाने के लिए वार्ड के सभासद, हल्का लेखपाल, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, व श्यामदेऊरवा थाने पर कई बार अवगत कराया गया। मौके पर हल्का लेखपाल राकेश कुमार राव दिनांक 4 दिसम्बर 2023 को सड़क नापने के लिए आए लेकिन कोटेदार से मिलकर चले गए। उसके बाद थाने पर बार-बार अवगत कराने के बाद 15 फरवरी 2024 को डीएम को स्पीड पोस्ट द्वारा प्रार्थना पत्र भेजा गया, लेकिन फिर प्रार्थीगण को निराशा प्राप्त हुई। ना सड़क मिला ना ही पैमाईश हुई, बेबस लाचार जनता को अब अंतिम दरवाजा खट खटाना पड़ा यूपी के मुख्यमंत्री का। फिर जब आया योगी सरकार का बड़ा फरमान तब सब विभाग चौंकन्ने हो गए। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पंचायत की सक्षम अधिकारी दौड़े भागे पहुंचे। यूपी का मशहूर नाम “बुल्डोजर बाबा” के सहयोग से कोटेदार द्वारा वर्षों से किया गया अवैध अतिक्रमण रूपी कब्जा हटा दिया गया।
आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्र में नगर पंचायत परतावल टोला बसंतपुर का चकमार्ग 3108/0.0690 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के निर्देशन में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता कानूनगो अनिल कुमार मिश्र, हल्का लेखपाल राकेश कुमार राव व नगर पंचायत परतावल के कर्मचारी एवं पुलीस बल की उपस्थिति में चकमार्ग संख्या 3108/0.069हे. का निष्पक्ष सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि कहने के लिए हम जरूर नगरीय क्षेत्र में रहते है, लेकिन कोटेदार द्वारा रास्ते पर अवैध कब्जा कर लेने से
रास्ता बाधित हो गया है। और बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करते हुए खेत के मेड़ के रास्ते जाना पड़ता हैं। थोड़ी सी बरसात हो जाने पर दुर्गम स्थितियों का सामना कर मुश्किल भरे पग डंडियों से गुजरना पड़ता हैं।

अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में अपनी समस्या अवगत कराया था। जिसकी जांच उपरान्त निष्पक्ष रूप से अवैध कब्जा रूपी अतिक्रमण को हटाया गया।
मौके पर नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता, कानूनगो अनिल कुमार मिश्र, हल्का लेखपाल राकेश कुमार राव, प्रधान लिपिक निसार अहमद, दीपक रावत, दिलीप चौधरी, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी, अमित गौड़, बृजेश गौतम आदि मौजूद रहे।