spot_img
HomeUncategorizedआखिर कहां गायब हो गया अपनी भाभी के बलात्कार का आरोपी कोइलरा...

आखिर कहां गायब हो गया अपनी भाभी के बलात्कार का आरोपी कोइलरा गांव का देवर

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली —– भदोही गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोइलरा गांव निवासी महिला ने चचेरे देवर पर मदद करने के नाम पर नशीली मिठाई खिलाकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने उसकी तहरीर पर कार्रवाईकरते हुए पुलिस ने आरोपी देवर उसके भाई व जीजा के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमाकायम कर लिया । लेकिन आज भी महिला नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भटक रही है।उसका कहना था कि शादी के बाद उसका पति के गलत संगत में पड़ जाने के कारण उनके ऊपर अपराधिक मुकदमा कायम हो गया था। जिसके चलते लगभग 2 वर्ष पूर्व पति जेल में बन्द हो गया तो चचेरे देवर राजकुमार बिंद पति के मुकदमे की पैरवी करते थे और उसके पास आने-जाने लगे और उससे कहा कि तुम्हारे पति अब निकट भविष्य में छुटने वाले नहीं है। घर अन्य कोई दूसरा कमाने वाला व्यक्ति नहीं है और मेरे पति को छुडाने के लिये कई बार मुझे पैस दिया और कहा कि, यह पैसा मैं वापस नहीं लूंगा। जब तुम्हारे पति जेल से आ जायेगे तो पैसा ले लूंगा, किन्तु महिला पति के जेल् जाने के लगभग तीन माह पश्चात् एक रात राजकुमार बिंद कमरे में आया और उससे पति के बारे में बात करते हुए कहा कि हम आपकेखाने के लिये कुछ मिठाई लाये है और एक मिठाई महिला को खाने को दिया। मिठाई खाने के बाद वह अचैतावस्था में हो गयी जब उसे होश आयातो उसे महसूह हुआ कि उसका बलात्कार हुआ है। जिस पर उसने कहा कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो उसने धमकी देते हुए कहा किमैंने तुम्हारा वीडियो क्लीप बना लिया है। अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुमको सबके सामने वीडियो वायरल करके नंगा कर दूंगा और अगर नहीं बताओगी तो तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद महिला को विश्वास में लेने के लिए उसने मंदिर में शादी भी कर ली और मांग में सिंदूर भी भर दिया परंतु इसी बीच फरवरी माह में महिला को पता चला कि राजकुमार और उसके सहयोगी उसकी दूसरी शादी करने जा रहे हैं तब उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने बीएस की धारा 6964 वह अन्य मामलों की में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया किंतु महिला का कहना है कि आखिरकार जब इस तरह की गंभीर धारा में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए था तो पुलिस ने केवल थाने पर बुलाकर आरोपी को छोड़ दिया और आज भी उसके परिवार से महिला को धमकी मिल रही है परंतु रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस केवल विवेचना , छान बीन और दबिश देने की बात कहती है।

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!