रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली —– शहर की एक मुस्लिम महिला जिसे एक ठाकुर परिवार के शादीशुदा युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसे लेकर घर से लेकर भाग भी गया था। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी उसने जब शादी नही की और युवक के शादी शुदा होने के की जानकारी जब मुस्लिम युवती को हुई तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और दोनो पक्ष महिला के साथ इस शर्त पर को शादी करेंगे और अलग लेकर रहेंगे। शपथपत्र लेकर सुलह करा दिया गया। लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक युवती की शादी नही हुई। उलटा युवती को बुलाया जा रहा है की किसी तरह इस मामले में अपनी शिकायत वापस कर ले । इसको लेकर एक बार पुनः मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमे कहा है की दीनू सिंह पुत्र शिवबिन्द बहादुर सिंह ग्राम बडेरवा, पो०- राधाबालमपुर, थाना डलमऊ, जिला-रायबरेली रामशंकर सिंह पुत्र अज्ञात जिला प्रतापगढ़ संदीप सिंह पुत्र अज्ञात ,संजू सिंह पुत्र अज्ञात जिला प्रतापगढ़ निवासीगण ग्राम सैदाबाद, जिला-प्रयागराज विपक्षीगण दिनांक 24.02.2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या-4001582504995 पर दर्ज करवाई थी। जिस पर दिनांक 25.12.2025 को डलमऊ थानेकी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और आपसी बातचीत पर सुलह समझौता हो गया। परन्तु थाने से बाहर निकलते ही सुलह के आधार पर शादी से इंकार करने लगे। यही नहीं विपक्षी अब इसे जाति धर्म का मामला बताकर इसे किसी और तरफ घुमाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे प्रार्थिनी को जानमाल का खतरा और सुलह समझौता भी फर्जी दिखाई दे रहा है। प्रार्थिनी को विपक्षी अपने निवास पर बुला रहे हैं जिससे उसको अपनी जान का खतरा भी बना है। इस घटना के बाद से प्रार्थिनी के मां बाप भी उसे घर में रखने को तैयार नहीं है।’
रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली