spot_img
spot_img
HomeUncategorizedआपसी भाईचारा बढाता है फलाहार कार्यक्रम : विनय शंकर तिवारी

आपसी भाईचारा बढाता है फलाहार कार्यक्रम : विनय शंकर तिवारी

फलाहार वितरित करते पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी

गोरखपुर (बड़हलगंज)- शारदीय नवरात्र के अवसर पर उपनगर बड़हलगंज के नेशनल इण्टर कालेज के प्रांगण में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा आयोजित फलाहार वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि नवरात्र आदि शक्ति मा जगत जननी की आराधना का समय होता है । हिन्दू जनमानस के लिए यह पावन पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है । ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा बढता है तथा समाज को एक सूत्र में बांधने का माध्यम बनता है । सभी के एक साथ फलाहार करने से एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास का भाव जगता है । श्री तिवारी ने कहा कि सामाजिक भेदभाव मिटाने की मंशा के अनुरूप गांव-गांव ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर पं. तारकेश्वर पाण्डेय,पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह, परमानंद दूबे,भुवनेश्वर चतुर्वेदी,अजय दूबे, अजय सर्राफ,कमलेश सिंह, लल्लन तिवारी, नरेन्द्र शाही मुन्ना,गजाधर दूबे, रामजनम यादव, मंगल निषाद, गिरजेश तिवारी, संजय तिवारी, प्रवीण तिवारी,आशुतोष तिवारी,सौरव दूबे,आमीर यादव,रामनिवास , गुलशन यादव,श्रवण जायसवाल,वीरु सोनकर , आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!