spot_img
HomeUncategorizedआयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पीएसपी का हुआ गठन

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पीएसपी का हुआ गठन

-फाइलेरिया सहित वेक्टर जनित रोगों के प्रति में सहभागिता कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को करेंगे मजबूत

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । जिले के डलमऊ ब्लॉक के
आयुष्मान आरोग्य मदिर लोदीपुर उत्तरावा विकासखंड डलमऊ में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग व सीफार के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचओ के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाडी, फाइलेरिया मरीजों, शिक्षक और स्वयं सहायता समूह की बैठक कर उनके सहयोग से पेशेंट स्टेक होल्डर (पीएसपी) का गठन किया गया। पीएसपी के सभी सदस्यों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर होने वाले सभी जागरूकता कार्यक्रमो में मिली जिम्मेदारियों को निभाने की सहमति जताते हुए सहभागिता करने का निर्णय लिया।
ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि सभी पीएसपी के सदस्य साथ मिलकर कार्य करेंगे तो फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन जल्द किया जा सकेगा। पीएसपी से जुड़कर उसके माध्यम से आगे भी सहयोग करेंगे। सीएचओ अशोक कुमार सैनी ने कहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पीएसपी समूह के मध्य ग्राम स्तर के सभी सदस्यों के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन के साथ- वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो में सहयोग प्रदान करना। ग्राम सत्र पर समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। आशा द्वारा के नए और पुराने फाइलेरिया मरीजों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। वीएचएसएनडी सत्र पर पीएसपी के माध्यम से जन जागरूकता से सामाजिक सहभागिता बढ़ाना है। आंगनवाड़ी केंद्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता कर सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देंगी। आशा प्रशिक्षक प्रेमलता ने पीएसपी का सदस्य बनकर कहा कि संगठित होकर साथ मिलकर कार्य करेंगे तो फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को बल मिलेगा। फाइलेरिया मरीजों ने सहमति जताते हए कहा कि गाँव स्तर पर फाइलेरिया बीमारी के प्रति लोगो में फैली भ्रांतियां दूर होंगी। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी व्यायाम का लाभ मिलेगा इसके साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन को बल मिलेगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि राशन वितरण के दौरान पोस्टर बैनर के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमो में लोगों को जागरूक करेंगे। एमडीए कार्यक्रम के दौरान राशन वितरण के दिन पीएसपी के माध्यम से बूथ लगाकर लोंगो को दवा सेवन करने में सहयोग करेंगे।
बैठक में आशा कार्यकर्ता सुधा सिंह, सुमन देवी, श्यामा देवी सत्य कुमारी , आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनीषा देवी निर्मला सरोज सिंह सावित्री देवी गायत्री तथा फाइलेरिया मरीज अनु देवी चंद्रकली, मुन्नी देवी, संगीता, गीता मानवती, रूपरानी, मीनू, रामदेवी, शिवपाता,विजय शंकर, मीनू , सहित सीफार संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!