spot_img
HomeUncategorizedऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम के लिए चयनित हुआ पनियरा विधानसभा के...

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम के लिए चयनित हुआ पनियरा विधानसभा के ग्रामसभा बैरिया का लाल,निर्भय सिंह ने दीं बधाई।

आज परतावल में विधायक आवास/ जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा युवा नेता विधायक पुत्र प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने मेधावी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। निर्भय सिंह ने कहा कि,
जो देश का नाम रौशन करे उसका सम्मान भी होना ही चाहिए।
कल दिनांक 29/11/2024 को महाराजगंज में आयोजित अंतरमहाविद्यालीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 202-25 के तत्वाधान में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम ट्रायल में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा बैरिया के निवासी नितेश यादव का महाराजगंज जनपद से 97 किग्रा० के वजन के वर्ग में चयन हुआ। अब नितेश यादव नेशनल गेम में सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के तरफ से खेलेंगे। नितेश का कुश्ती में शुरू से ही रुचि रहा है, पहले भी यह जिला स्तरीय में लगभग 15 बार, सांसद खेल स्पर्धा में 86 किग्रा० में लगातार 3 बार खेले और विजई हुए, स्टेट स्तर पर 3 बार प्रतिभाग किए, और अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम के लिए चयनित हुए एवं जनपद का नाम व पनियरा विधानसभा का नाम रौशन किया। नितेश के पिता धनेश यादव अपने जीवोपार्जन के लिए विदेश में काम करते हैं। नितेश यादव का प्रशिक्षण व अभ्यास स्व० श्री छत्रधारी यादव अखाड़ा, हरपुर में होती है। जहां राष्ट्रीय पहलवान व खेलो इंडिया सेंटर महाराजगंज के कोच धर्मेंद्र यादव के सानिध्य में होती है। नितेश ने अपने चयन होने का श्रेय अपने गुरु राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र यादव को दिया।

इस दौरान बलराम गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, गोविंद यादव, बलराम उपाध्याय, उमर आलम, महाजन कश्यप, रवि गुप्ता, मनोहर मद्धेशिया, तेज़ प्रताप मोदनवाल सहित क्षेत्र के लोगों ने भी बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!