spot_img
spot_img
HomeUncategorizedकबड्डी प्रतियोगिता मुकाबले में भिसवा ने बरवाखुर्द को किया पराजित

कबड्डी प्रतियोगिता मुकाबले में भिसवा ने बरवाखुर्द को किया पराजित

महराजगंज जनपद सदर विकास खंड के दरौली स्थित डॉ0 भीमराव आंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शानदार 36 वें वर्ष में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय सर्वजीत यादव विशाल राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के महा मुकाबले के प्रथम दिन खेले गए उद्घाटन मैच के रोमांचक मुकाबले में आरसीबी भिसवा ने बरवाखुर्द को 19के मुकाबले 34 अंकों से हराया। इसके पूर्व सुबह 10:00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रीत गुप्ता ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच किया ।प्रतियोगिता के प्रथम दिन गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर,जौनपुर, मुजफ्फरपुर, बनारस,आजमगढ़, देवरिया, बड़हलगंज, कुशीनगर, भिसवा,गबडुवा, विशुनपुर गबडुवा सहित कुल 48 टीमों ने अपने-अपने लीग मैच खेले। इसमें जिला कबड्डी संघ द्वारा नामित निर्णायकों गोरख गुप्ता, मसौव्वर खान,शैलेश पटेल,दुर्गेश आजाद,कमरुद्दीन अली,ऐनुद्दीन सिद्दीकी ने अलग-अलग मैचों को खेलाया।इसके सफल आयोजन में घनश्याम जायसवाल, एकरार खान,अरविंद यादव,रघुवंश सिंह मणि,अशफ़ाक़ खान,अनिल पांडेय, पंकज चौरसिया, प्रदीप यादव, सुनील मौर्य, सियाराम वर्मा,राहुल वर्मा, मोनू वर्मा,मोनू खान,बबलू वर्मा, अजीज अहमद,राजन वर्मा,राहुल गोंड, गुफरान खान,सलमान खान, सरताज अली,भोला वर्मा तथा नुरू खान आदि ने विशेष भूमिका निभाया

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!