spot_img
HomeUncategorized*कोठीभार पुलिस ने अंतरजनपदीय चेन स्नेचिंग गिरोह की तीन महिलाएं दबोची गईं

*कोठीभार पुलिस ने अंतरजनपदीय चेन स्नेचिंग गिरोह की तीन महिलाएं दबोची गईं

रतन गुप्ता उप संपादक – महराजगंज की कोठीभार पुलिस ने सब्जी मंडी में चेन स्नेचिंग करने वाली अंतर्जनपदीय गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए आभूषण और नकद रुपये बरामद हुए। महिलाओं ने अपने नाम… कोठीभार पुलिस ने सब्जी मंडी में चेन स्नेचिंग करने वाली अंतर्जनपदीय गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तीनों के पास से पुलिस ने स्नेचिंग किए गए आभूषणों को बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि बुधवार को छठ की खरीदारी को लेकर नगर के सब्जी मंडी में काफी भीड़भाड़ थी। गांव-देहात से महिलाएं भी छठ की खरीदारी करने मंडी में आई थीं।इसी बीच बरवा सालिकराम निवासी अंजू के गले का चेन गायब हो गया। इसका पता चलते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। खबर मिलते ही सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। तब तक कुछ और भी महिलाओं ने चेन और झुमके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। आनन-फानन में अंजू की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303 (2) व 317 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित किया गया। पुलिस टीम अपराधियों की खोजबीन में लगी हुई थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि तीन की संख्या में संदिग्ध महिलाएं सिसवा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंतज़ार में खड़ी हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देख उक्त तीनों भागने का प्रयास करने लगीं, जिस पर टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में तीनों के पास से 5 अदद लॉकेट, एक अदद झुमका व सोलह सौ रुपया नकद बरामद हुआ। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम क्रमशः अंजली निवासी तेनुदार थाना बेलहर जनपद संतकबीरनगर, अनरावती निवासी कुसहवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व रीना निवासी सेमोर खानपुर थाना हसवा जनपद आंबेडकर नगर बताया।टीम में ये रहे शामिलअंतर्जनपदीय चेन स्नेचिंग गिरोह की महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव, उपनिरीक्षक नेहा कुमारी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रामप्रकाश यादव व कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!