परतावल, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल हॉस्पिटल रोड पर स्थित इफ़को बाजार पर आज सुबह से ही लंबी लंबी लाइन में लोगों का ताता लगा हुआ देखने को मिला।
अभी इफको बाजार नगर पंचायत परतावल के NH 730 परतावल चौक से परतावल बाजार के बीच में था जहाँ प्रति वर्ष ऐसी भीड़ देखने को मिलती थी। इस समय उस जगह पर मैरिज हॉल बन जाने के कारण यह इफको बाजार सेंटर हॉस्पिटल रोड लंभुआ ताल के पास चला गया है। यहां पर पहली बार लोगों की इतनी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली।
लोगों से पूछने पर लोगों ने बताया कि इफ़को बाजार के ग्रुप में मैसेज पड़ा था कि आज सुबह 9:00 बजे से डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा, इसलिए हम लोग सुबह से आकर के लाइन लगाए हुए हैं लेकिन अभी सेंटर जैसा की 9:30 बजे के बाद ही खुलता है क्या सभी किसानों को डीएपी खाद मिल पायेगी।