spot_img
HomeUncategorizedगोरक्षपीठाधीश्वर चौक बाजार छावनी मे मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना...

गोरक्षपीठाधीश्वर चौक बाजार छावनी मे मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

समाज में सेवा सर्वोपरि है-रामसुखी यादव

चौक बाजार महराजगंज राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा संगठन है जिसके माध्यम से सेवा का कार्य किया जाता है। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और सेवा के द्वारा ही हम समाज को तथा राष्ट्र को गति प्रदान कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वास्थ्य स्वच्छता असहाय पीड़ित की सेवा तथा अनेक सामाजिक कार्यों के द्वारा समाज को सदैव अग्रसर रखने का कार्य किया जाता है। राष्ट्र के लिए समर्पित यह संगठन विविध आयामों को दिशा और दिशा प्रदान करता है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 1869 को महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई जिसके माध्यम से समाज और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार विमल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!