प्रेरक व्यक्तित्व से प्राप्त होती है दिशा और दशा- राम जन्म सिंह
चौक बाजार महराजगंज दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में युग पुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के वरिष्ठ सदस्य श्री रामजन्म सिंह जी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर धार्मिक उन्नयन एवं सामाजिक उत्थान का कार्य किया है महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा ऐसे क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों की स्थापना महन्त दिग्विजय नाथ जी महाराज की दूर दृष्टि सोच थी। सामाजिक समरसता के धनी युगद्रष्टा अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से समाज को दिशा और दशा देने का कार्य किया है। वहीं पर राष्ट्रसंत महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज ने समाज को एकजुट करने तथा विसंगतियों को दूर कर उनमें ऊर्जा का संचार करने का कार्य किया। शिक्षा संस्कृति धर्म स्वास्थ्य तथा जनहित में पूज्य महंत जी लोगों का जीवन समर्पित रहा। आज उसी का प्रतिफल है कि उनके आदर्शों पर चलने वाली संस्थाएं नितन नूतन गति प्राप्त कर रही हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता एवं भाजपा नागरिक संयोजक छोटेलाल गुप्ता ने कहा कि आज की जो शिक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता देखने को मिल रही है यह निश्चित ही पूज्य महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं अवैद्यनाथ जी महाराज कि परिश्रम त्याग तपस्या एवं साधना का फल है
कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन सदस्य प्रबंध समिति श्री राज दीपक त्रिपाठी ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा का सम्यक रूप से निर्वहन यदि हुआ है तो वह दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं अवैद्यनाथ जी महाराज तथा उनके शिष्य यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज मिसाल हैं। अतिथि परिचय एवं स्वागत दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सपना सिंह द्वारा किया गया महन्त द्वय की श्रद्धांजलि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल यादव तथा आभार ज्ञापन दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने किया।
मां सरस्वती एवं द्वय महाराज जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को उत्तरीय एवं स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया, दिव्या, मुन्नी कुलगीत एवं वंदेमातरम महाविद्यालय की छात्रा अनामिका, साजिदा, अमृता, सहाना, खुशबू, प्रभा एवं शशिकला श्रद्धांजलि गीत एवं स्वागत गीत दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं सोनी, सोनिका, अंशिका एक अंकिता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के संस्कृत प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित नागरिक तीनों संस्थानों के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त सूचना, महाविद्यालय के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सरोज रंजन ने दी।