spot_img
HomeUncategorizedगोरखपुर में बोलीं साध्वी प्राची- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ...

गोरखपुर में बोलीं साध्वी प्राची- ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’

–गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में छठ महापर्व पर पहुंचीं विहिप की सदस्‍य व राजनीतिज्ञ साध्‍वी प्राची ने कहा- बटेंगे तो कटेंगे का नारा बिल्कुल सच साबित हो रहा है.हिन्‍दुत्‍व की पुरोधा और विहिप की सदस्‍य साध्‍वी प्राची ने कहा कि सनातनी पुरातन भी है और नूतन भी है. वही सनातनी है. हमारा तो पुराना परिचय है. जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब हम कटे हैं. असम, मिजोरम, बंगाल-कश्‍मीर ताजा उदाहरण हैं. इसमें बताने की जरूरत नहीं है. एक रहेंगे, तो हिन्‍दुस्‍तानियों सेफ रहेंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी का ये नारा बिल्‍कुल सच साबित हो रहा है.गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में छठ महापर्व पर पहुंचीं कट्टर हिन्‍दुत्‍व की पक्षधर विहिप की सदस्‍य व राजनीतिज्ञ साध्‍वी प्राची ने छठ महापर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने कहा कि सपा और बसपा ने भी उसी नारे को अपने तरीके से पेश किया. हम सबसे पहले सनातनी हैं. हम सनातनी उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देता है. सनातनी अस्‍ताचलगामी सूर्य को भी प्रणाम करता है.विपक्ष पर साधा निशानासाध्‍वी प्राची ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नेताओं की बड़ी कूटनीति है कि किसी भी तरह से सत्‍ता चाहिए. कुर्सी चाहिए. ये सत्‍ता हथियाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे में अपनाते हैं. जनता समझदार है. सबकुछ जानती है. भाजपा की सरकार 2027 में भी आएगी. क्‍योंकि प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा की सरकार ही देश-प्रदेश का विकास कर रही है और करेगी. इसके अलावा कोई रास्‍ता नहीं है.साध्‍वी प्राची ने कहा कि वे यहां पर बाबा के दर्शन करने आईं हैं. सीएम योगी का जो संकल्‍प था. यूपी की जो स्थिति थी. जनता और बच्‍चा-बच्‍चा जानता है. योगी आदित्यनाथ के कार्य की सराहना सब जगह हो रही है. जहां भी भाजपा की सरकार है, भाजपा ने पूरे देश में विकास का परचम लहराया है. विकास का रथ पूरे देश में दौड़ रहा है. साध्‍वी प्राची ने कहा कि यूपी के उपचुनाव में भी भाजपा ही आएगी. सब जानते हैं और कोई विकल्‍प नहीं है.

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!