spot_img
HomeUncategorizedजनता जूनियर हाईस्कूल के पांच छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए चयन

जनता जूनियर हाईस्कूल के पांच छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए चयन

रतन गुप्ता उप संपादक —— जनता जूनियर हाईस्कूल बागापार में सम्मानित किए गए छात्र एवं उपस्थित शिक्षक सदर ब्लाक के बागापार स्थित जनता जूनियर हाईस्कूल के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्हें मेडल पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। जनता जूनियर हाईस्कूल की छात्रा अंशिका वर्मा, गुड़िया राय, रितिका वर्मा, छात्र किशन वर्मा, नीरज वर्मा ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में भी इस विद्यालय के छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। छात्रों की सफलता पर प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों को सही दिशा – निर्देश और मार्गदर्शन मिले, तो बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का उचित मार्गदर्शन करना शिक्षक का दायित्व है। बच्चों ने यह सफलता प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस दौरान श्यामबिहारी यादव, विकास कुमार श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन, पंकज कुमार, अनिकेत मधुप, भीमप्रिय गौतम आदि शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!