spot_img
HomeUncategorizedजनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण व सुरक्षा का अहसास दिलाना "संवाद दिवस ''...

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण व सुरक्षा का अहसास दिलाना “संवाद दिवस ” का लक्ष्य — दुर्गेश कुमार बैश्य


जनपद महराजगंज के थाना भिटौली में संवाद दिवस में मातहतों से जानकारी का साझा करते भिटौली के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य व उपस्थित समस्त पुलिस कर्मी जन समस्याओं के त्वरित समाधान ,लंबित मुक़दमों के शीघ्र निस्तारण एवं पुलिस के प्रति जनसामान्य में भरोसा बढ़ाना “संवाद दिवस ” का लक्ष्य है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक रविवार की भांति आज दिनांक 27 अक्टूबर दिन रविवार की दोपहर क्षेत्र के सदर कोतवाली, भिटौली,घुघली तथा सिंदुरिया आदि थाना क्षेत्रों में सम्बंधित थानों पर संवाद दिवस का इन थानों से जुड़े प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में थाना संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विवेचनाधीन लंबित प्रकरणों में सम्बंधित विवेचकों के साथ बैठक कर मामले की समीक्षा की गई और कठिनाइयों को समझा गया । विधिसम्मत, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।बीट व सामान्य पुलिस कर्मियों तथा कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों के आमद व रवानगी पंजिका की जानकारी ली गई और उनके रहने,खाने -पीने आदि समस्याओं को सुना गया।सघन गश्त व जांच प्रक्रिया को और प्रभावी ढंग से करने पर बल दिया गया और वादीगणों सहित आम जनता को सदैव सुरक्षा का अहसास कराने को कहा गया । इस मौके पर  वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक  चौकी प्रभारी ,हेड मुहर्रिर, कांस्टेबल,  के साथ सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!