spot_img
HomeUncategorizedतंत्र मंत्र के लिए मामा ने कर डाली भांजे की हत्या,तांत्रिक भी...

तंत्र मंत्र के लिए मामा ने कर डाली भांजे की हत्या,तांत्रिक भी गिरफ्तार

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली —– तंत्र विद्या में सिद्दी पाने के लिये एक मामा ने अपने भांजे की बलि दे डाली। तांत्रिक के कहने पर अभियुक्त ने नाबालिग बच्चे को बहला फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर डाली । पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सलोन थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा समसपुर खालसा में 19 फरवरी को एक 10 साल के बच्चे का शव संदिग्ध हालत में तालाब किनारे मिला था। मृतक बच्चे के पिता राकेश गौतम निवासी राजा का पुरवा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस तहकीकात कर रही थी। आज एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाले दिलबाग गौतम निवासी मोहम्मदाबाद थाना सलोन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बलि देने वाले तांत्रिक गुड्डू बाबा निवासी उमरन थाना सलोन को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दिलबाग ने हत्या को कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह गुड्डू बाबा के साथ मिलकर तंत्र विद्या का काम करता है। एक बार गुड्डू बाबा ने फूंक कर पानी दिया। जिससे उसकी मां ठीक होने लगी। गुड्डू बाबा ने उस से कहा कि यदि वह मां को एकदम ठीक-ठाक देखना और गढ़ा धन प्राप्त करना चाहता है तो किसी के इकलौते बेटे की बलि देनी होगी।तब उसने दूर के रिश्तेदार राकेश गौतम के इकलौते लड़के की बलि देने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक उसने 18 फरवरी को करीब शाम 4:00 बजे राजा का पुरवा गांव से राकेश गौतम के इकलौते लड़के सुधीर को अकेला देखकर उसे 10 रुपये दिए और अपने साथ लेकर गुड्डू बाबा के पास हनुमानगंज मंदिर पर ले गया। बाबा ने बताया कि बच्चे की बलि उसी के गांव के आसपास देनी होगी। तभी फल मिलेगा। उसके बाद रात करीब 9:00 बजे वह वापिस रिश्तेदार राकेश के यहाँ पहुंचा और गुमराह करने और शक ना हो इसके लिए वह बच्चे को ढूंढने लगा। रात करीब 11:00 बजे वह चुपके से उठा और योजना के मुताबिक बाबा के पास गया। उसके बाद उसने व गुड्डू बाबा ने मोटरसाइकिल में बीच में सुधीर को बिठाकर गांव के बाहर रास्ते पर ले गए। झील के किनारे गांव के पश्चिम तरफ जहां खाली जमीन में पुवाल का ढेर था वहां पर उन्होंने सुधीर को लेट दिया। गुड्डू बाबा ने तंत्र-मंत्र विद्या की उसके बाद सुधीर के हाथ पैर पकड़ लिए। गुड्डू बाबा ने तांत्रिक क्रिया कर नुकीली लोहे की समसी से सुधीर के शरीर पर कई वार किये। जिससे बच्चा कुछ देर में ही मर गया। उसके बाद दोनों लोगों ने बच्चे के शव को उठाया और उसे छिपाने के लिए झील के पास फेंक दिया। जिस पुवाल पर बच्चे की बलि दी गई थी उसे भी जला दिया ताकि कोई सबूत न रहे। इस मामले में पुलिस ने हत्यारों की निशान देगी पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया और दोनों तांत्रिकों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर संदीप मिश्रा रायबरेली

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!