

बीती रात को तेंदुआ दिखने की वीडियो वायरल होने पर लोगों में भयावह स्थिति बना हुआ है, तेंदुआ मिलने की सूचना पर ग्रामसभा पिपरा खादर में मौके पर पहुंचकर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने खुद वन विभाग की टीम के साथ जानकार जायजा लिया एवं वन विभाग की टीम को दिशा निर्देशित किया ताकि जल्द जल्द से इस तेंदुआ को पकड़ा जा सके।
विधायक ने ग्रामीणों से अपील किया कि,
“ग्रामसभा पिपरा खादर एवं आस पास के ग्रामीण जनों से अनुरोध है कि जब तक तेंदुआ को पकड़ा न जाए तब तक सावधानी से ही बाहर निकले और बच्चों पर ध्यान दें।”
इस दौरान वहां पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, ग्राम प्रधान मनोज फौजी, योगेन्द्र राजभर, नंदू दुबे सहित अन्य रहें।