महराजगंज जनपद के 319 पनियरा विधानसभा क्षेत्र में
दीपक सिंह योगी सेवक ने महाराज जी के निर्देशानुसार पूर्व सांसद प्रतिनिधि व तेजतर्रार नेता काशीनाथ सिंह के अगुवाई में बसहिया,नगर पंचायत परतावल चौक, बगाहिया,परसा खुर्द,परतावल बाजार में जन सम्पर्क कर क्षेत्र की सम्मानित जनता से लिया आशिर्बाद सम्मानित जनता का मिला अपार जनसमर्थन इस दौरान ब्रांड अम्बेसडर व समाजसेवी राजन वर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत के कुछ सभासद प्रदीप मोदनवाल के साथ कि औपचारित मुलाकात ! इस दौरान उपस्थित संजय जायसवाल,नन्द किशोर नायक, ओसियर यादव,रवि राणा,शीत जायसवाल,सन्नी, एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
तेज तर्रार योगी सेवक नेता का विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुआ दौड़ा मिला अपार जनसमर्थन
RELATED ARTICLES