spot_img
HomeUncategorizedदीपावली की उपहार पाकर प्रसन्न हुए चौकीदार

दीपावली की उपहार पाकर प्रसन्न हुए चौकीदार

महराजगंज जनपद के थाना भिटौली में अनूठी मिसाल बने थानाअध्यक्ष  आज के दिन निराश्रित महिलाओं व ग्राम चौकीदारों को वस्त्र,मिठाई व अन्य उपहार देते पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना व सामने बैठी निराश्रित महिलाएं व ग्राम चौकीदार पुरातन वैदिक सनातन धर्म के प्रमुख त्यौहार दीपावली की चहुंओर धूम है।लोग इस प्रकाश पर्व को उत्साह से मनाने हेतु अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर तैयारी में जुटे हैं।निराश्रित महिलाएं व असहाय गरीब लोग दूसरों के घर पर फूटते पटाखे व जलते कैंडिल,अनार,मोताब एवं फुलझड़ियों को देखकर तथा मीठे लजीज पकवानों व मिठाइयों की महज सुगंध भर लेकर भी अपार खुशी का अनुभव करते हैं। भिटौली के थानेदार दुर्गेश कुमार वैश्य को इन्हीं जरूरतमंदों की चिंता की है और अंतरात्मा की आवाज पर एक अभिनव पहल करते हुए बुधवार को छोटी दिवाली के दिन थाने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के हाथों थाना क्षेत्र की 38 निराश्रित महिलाओं एवं 62 ग्राम चौकीदारों को अंगवस्त्र, त्यौहार से जुड़ी आवश्यक सामग्री एवं मिठाइयां आदि दीपावली के उपहार दिलवाकर मान बढ़ाया है।पुलिस कप्तान मीना सहित उपस्थित सभ्रांत जनों ने इस पहल को दिल से सराहा और शाबासी दी। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर में पहुंच कर माथा टेका और वैदिक विद्वान पंडित लोकनाथ तिवारी से आशीर्वाद भी लिया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब इन जरूरतमंदों के घर भी अच्छी तरह दिवाली मनेगी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह सहित थाने के सभी एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के साथ सभी ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!